22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतरत्न बाबा साहेब की प्रतिमा का कल्याण छात्रावास में हुआ अनावरण

Sasaram news. शहर के तकिया मुहल्ला स्थित श्रीशंकर उच्च स्तरीय विद्यालय के मैदान के किनारे डॉ भीमराव आंबेडकर कल्याण छात्रावास परिसर में भारतरत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का रविवार को भव्य समारोह में अनावरण किया गया.

डॉ आंबेडकर के बताये रास्ते पर चल कर ही पूरा किया जा सकता है उनका सपना फोटो-प्रतिमा का अनावरण करते पूर्व विधायक. प्रतिनिधि, सासाराम कार्यालय. शहर के तकिया मुहल्ला स्थित श्रीशंकर उच्च स्तरीय विद्यालय के मैदान के किनारे डॉ भीमराव आंबेडकर कल्याण छात्रावास परिसर में भारतरत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का रविवार को भव्य समारोह में अनावरण किया गया. समारोह का शुभारंभ सदर एसडीएम आशुतोष रंजन, डीडब्लूओ अमरेंद्र कुमार, एसडीपीओ-वन दिलीप कुमार, डीइओ मदन राय, डीसीओ नयन प्रकाश, डीपीओ रवींद्र पासवान आदि ने दीप जलाकर किया. वहीं, चेनारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललन पासवान ने बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण किया. उन्होंने कहा कि यह क्षण महत्वपूर्ण है. प्रेरणादायक है. बाबा साहेब आजीवन दलितों और मजलूमों के लिए लड़ते रहे, ताकि समाज में उन्हें सम्मान मिल सके. बाबा साहेब के सपने को उनके बताये रास्ते पर चलकर ही पूरा किया जा सकता है. उनकी जीवनी से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रावास अधीक्षक प्रो. लाल साहेब पासवान और संचालन शिक्षक राजकुमार व अनिल विश्वास ने किया. समारोह में जिला महिला फुटबॉल संघ के सचिव अरविंद उर्फ कवि पासवान, लाल बाबू पासवान, प्रो विकास पासवान, शशांक शेखर, प्रमोद पासवान, जनार्दन पासवान, पूर्व मुखिया सुनील पासवान, छोटन पासवान, श्याम सुंदर पासवान, लोहा पासवान, कचहरी पासवान, संजय पासवान, सुभाष पासवान, राम नारायण पासवान, बिपिन पासवान, उदय पासवान, सुरेंद्र पासवान, शंभू पासवान, छात्रा नायक शुभम पासवान, सुनील पासवान, पिंटू पासवान, अशोक पासवान, जीतेंद्र पासवान, उपेंद्र पासवान, दिलीप पासवान, गोरख कुमार, प्रकाश कुमार, सोनू कुमार, प्रेम प्रकाश कुमार, कृष्ण कुमार, रवि कुमार, अजय पासवान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel