22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डाक अधीक्षक ने दरिहट में उप डाकघर के कार्यालय का किया उद्घाटन

Sasaram news. डाक अधीक्षक मारुत नंदन ने उप डाकघर दरिहट के कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि पोस्ट ऑफिस में जमा से संबंधित कई योजनाएं चल रही हैं, जिनका लाभ लोगों को उठाना चाहिए.

प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला डाक अधीक्षक मारुत नंदन ने उप डाकघर दरिहट के कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि पोस्ट ऑफिस में जमा से संबंधित कई योजनाएं चल रही हैं, जिनका लाभ लोगों को उठाना चाहिए. उप डाकघर में डाक सेवाएं, मनीऑर्डर और बीमा सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध है. पीपीएफ अकाउंट, महिला सम्मान निधि अकाउंट, सुकन्या समृद्धि अकाउंट, किसान विकास पत्र, नेशनल सर्विस सर्टिफिकेट , पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस, मंथली इनकम स्कीम, आवर्ती जमा, स्पीड पोस्ट बुकिंग, रजिस्ट्री बुकिंग, पार्सल बुकिंग, रैकरिंग डिपॉजिट, वरिष्ठ नागरिक योजना स्कीम सहित सभी सुविधाओं के बारे में लोगों को बताया गया. वहीं, सहायक डाक अधीक्षक संतोष कुमार, श्री भगवान साव गौड़ सहायक डाक अधीक्षक सासाराम मंडल, कुमार मनीष, डाक निरीक्षक आहुति रंजन, उप डाकपाल शशि प्रभा, कुमार मनीष, ओमप्रकाश गोंड़ सहित अन्य अधिकारियों ने विचार रखा. मौके पर प्रभारी सरपंच कृष्णा पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता सजीव कुमार उर्फ गुडु, अनिल सिंह, पप्पू सिंह, मुन्ना गुप्ता, मारतंदे सिंह, उर्मिला कुवर, रजनीकांत पांडेय, गोपाल पांडेय, कुमार, मुकेश श्रीवास्तव, ललन प्रसाद, धनेश्वर प्रसाद सिंह, अविनाश कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे. गौरतलब कि दरिहट में वर्षों उप डाकघर मौजूद है. उप डाकघर के कार्यालय का स्थानांतरण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel