25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वर्ण व्यवसायी को अपराधी ने मारी गोली, घायल

पुलिस ने हथियार व पल्सर बाइक को किया जब्त

नासरीगंज. थाना क्षेत्र के इटिम्हा गांव में अपना सोने चांदी व बर्तन की दुकान चला रहे दुकानदार को अपराधी ने गोली मार दी. इससे व्यवसायी घायल हो गा. वहीं, अपराधी ने अपनी पल्सर बाइक व हथियार छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने बाइक व हथियार को जब्त कर लिया हैं. घायल व्यवसायी को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बिक्रमगंज निजी अस्पताल पहुंचाया गया. घायल का इलाज चल रहा हैं. फिलहाल घायल दुकानदार खतरे से बाहर बताया जा रहा हैं. घायल दुकानदार की पहचान थाना क्षेत्र के इटिम्हा गांव निवासी लगभग 42 वर्षीय पाचरतन सेठ के रूप में की गयी है. घटना कि सूचना पाकर डीएसपी कुमार संजय, इंस्पेक्टर कुणाल कृष्ण, प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, एसआइ बैजनाथ कुमार, भूषण पासवान, एएसआइ विनोद कुमार, अभिनाश कुमार, रामकुमार घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये हैं. घायल दुकानदार के एक पुत्र व तीन पुत्री हैं. घायल दुकानदार ने बताया कि हमारे ही गांव के हमारे पड़ोसी रवि शंकर सोनी उर्फ रवि सोनी दुकान पर आया और पैसे का लेनदेन का हिसाब करने लगा. इसके बाद उसने पायल मांगा, जब मैं पायल देने लगा, तो उसी समय उसने मुझे गोली मार कर भाग गया. इससे मैं घायल हो गया. आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. उसने मुझे गोली क्यों मारी, यह नहीं पता. वहीं, परिजनों ने बताया कि आरोपित ने दुकान में गहना लेने के बहाने गया. लेनदेन करते समय ही झोले से कट्टा निकाल कर गोली मार दी. प्रथम दृष्टयता रंगदारी मांगने व पैसे की लेनदेन की बात सामने आ रही है. आरोपित इसके दुकान से हमेशा सामना लेकर बेचता था. रंगदारी मांगने व पैसे के लेनदेन को लेकर घटना होने की संभावना पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह, मुखिया शशि कुमार ने प्रशासन से अविलंब अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की है. खबर लिखे जाने तक एफएसएल की टीम घटना स्थल पर नही पहुंची थी. डीएसपी कुमार संजय ने बताया कि पुलिस घटनास्थल से आरोपित की बाइक और हथियार को जब्त कर लिया हैं. घायल दुकानदार का इलाज बिक्रमगंज एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा हैं. अभी घटना के कारणों का पता नही चल सका हैं. प्रथम दृष्टयता रंगदारी मांगने व पैसे की लेनदेन की बात सामने आ रही है. घायल दुकानदार के होश में आने पर ही घटना की सही जानकारी मिल पायेगा. इंस्पेक्टर कुणाल कृष्ण व प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि घायल के परिजन के द्वारा अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया हैं. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुट गयी हैं. आवेदन मिलने के बाद ही घटना के कारणों का सही से पता चल सकता हैं. बहुत जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel