कोचस.
थाना क्षेत्र के दिनारा रोड स्थित बाबा हाइवे पेट्रोल पंप के समीप एनएच-319 पर गुरुवार को दिन-दहाड़े बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने एक किराना सह गल्ला दुकान से तिजोरी में रखे 45 हजार रुपये समेत तिजोरी लेकर फरार हो गये. इससे आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल बना हुआ है. पीड़ित गणेश प्रसाद केसरी उर्फ सुगन प्रसाद के पुत्र कुंदन प्रसाद केसरी ने बताया कि वह दुकान में बैठा हुआ था. इस दौरान ढाई बजे के आसपास एक अपाचे बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधी दुकान के सामने अपनी बाइक रोकी. इसमें से दो गमछा से मुंह बांधे अपराधियों ने फायरिंग करते हुए दुकान में प्रवेश किया और सामने तिजोरी में रखे 45 हजार रुपये सहित तिजोरी लेकर चंपत हो गये. हालांकि, इस दौरान दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की सारी करतूतें कैद हो गयी है. पीड़ित के सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. वहीं, सदर एसडीपीओ टू कुमार वैभव ने घटनास्थल पर पहुंच पीड़ित से घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिह्नित करने में जुटी हुई है. आसपास के सीमावर्ती पुलिस थाने को अलर्ट किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है