डेहरी नगर.
प्रखंड क्षेत्र की सात पंचायतों में गुरुवार को डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर आयोजित हुई. प्रखंड क्षेत्र का अंतिम विशेष विकास शिविर था. प्रखंड क्षेत्र में विशेष विकास शिविर की शुरुआत बाबा साहेब डाॅ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को गंगौली पंचायत के गंगौली से उद्घाटन कर हुई थी. गुरुवार को जमुहार पंचायत सामुदायिक भवन एससी-एसटी टोला में आयोजित शिविर में वास भूमि से संबंधित चार व जल जमाव से निदान को लेकर एक आवेदन आये. उक्त स्थान पर शिविर का नोडल अधिकारी आरओ तौकिर अहमद को बनाया गया था. इसमें विभिन्न विभागों से आये पदाधिकारियों ने चल रही योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर विकास मित्र कामेश्वर राम, अनिल कुमार सुमन, आलोक कुमार, पंचायत सचिव वसीम अख्तर, राजस्व कर्मी दीपक कुमार, आवास सहायक ब्यूटी कुमारी, बिजली विभाग से कमलेश कुमार व ग्रामीण कमलेश राम, रविकांत कुमार, अनिल कुमार राम, प्रियांशु, कृष्णा राम, रीता, लक्ष्मीना देवी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है