तिलौथू. प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को फोर्टीफाइड चावल की उपयोगिता की जानकारी दी गयी. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नूर आलम ने बताया कि सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, ताकि वह फोर्टीफाइड चावल के बारे में लाभुकों को इसकी जानकारी दें. इसके प्रति लोगों को जागरूक करें. फोर्टिफाइड चावल की गुणवत्ता, भ्रांतियों का निराकरण और भंडारण प्रशिक्षण के प्रमुख बिंदु है. इन सभी बिंदुओं पर विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया. सभी पीडीएस दुकानदारों को अपने पोषक क्षेत्र के लाभुकों के बीच में जा जा करके फर्टिफाइड चावल की उपयोगिता व इसके फायदे को बताने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है