सासाराम ऑफिस. खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 के तहत टॉर्च टूर यात्रा पटना से आरा, बक्सर, कैमूर होते हुए गुरुवार की अहले सुबह जिले में पहुंची. टॉर्च टूर का भव्य स्वागत न्यू स्टेडियम फजलगंज स्थित मल्टीपर्पस हॉल में हुआ. इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने के लिए जिले के अधिकारी, स्कूली बच्चे व खिलाड़ी बड़ी संख्या में शामिल रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडेय ने की. उन्होंने स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि एक सच्चा खिलाड़ी वही है, जो हार को कभी स्वीकार नहीं करता. गिर कर भी जो उठ खड़ा हो, वही जीत की असली मिसाल बनता है. उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे खेल भावना से सीख लें और हर परिस्थिति में खुद को हार न मानें. कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय व जिला परिवहन पदाधिकारी राम बाबू ने भी खिलाड़ियों को अपने संबोधन से प्रोत्साहित किया और उनकी मेहनत और लगन की सराहना की. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी की पहचान उसके जुनून से होती है. मंजिल को पाने की जिद ही उसे भीड़ से अलग बनाती है. स्वागत समारोह में आगंतुकों स्वागत बुके देकर करते हुए वरीय उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा विनय प्रताप ने कहा कि इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन बिहार के पांच प्रमुख जिलों पटना, गया, नालंदा (राजगीर), भागलपुर और बेगूसराय में 4 मई से 15 मई तक होगा. इसके अतिरिक्त दिल्ली में जिम्नास्टिक, ट्रैक साइक्लिंग और शूटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. इसी के प्रचार-प्रसार के लिए यह टॉर्च टूर यात्रा शुरू की गयी है. मौके पर वरीय उप समाहर्ता, नेहा कुमारी, विनीता कुमारी, सासाराम के अंचलाधिकारी सुधीर ओंकारा भी मौजूद रहे. कार्यक्रम का सफल संचालन रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने किया. आयोजन को सफल बनाने में प्रभात पाठक, सोनी कुमारी, जय शंकर कुमार, मनोज कुमार, शिव शंभू राय, विकास तिवारी, उज्ज्वल कुमार उर्फ संजू बाबा, प्रेम प्रकाश कुमार, नरेंद्र यादव व अमित कुमार का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम के अंत में उपाधीक्ष शारीरिक शिक्षा ने सभी पदाधिकारियों, खिलाड़ियों, स्कूली बच्चों और आयोजक कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है