तिलौथू.
राधा शांता कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस पौधारोपण कर मनाया गया. राधा शांता कॉलेज के एनसीसी कैडेट एवं एनएनएस स्वयंसेवकों ने परिसर में पेड़ लगाये. कार्यक्रम में एनसीसी केएएनओ प्रो अनुज सूबेदार, अक्षय कुमार सिंह, डॉ संतोष कुमार सिंह कार्यक्रम पदाधिकारी, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ एपी सिंह, प्रो ओसीआर सिंह, प्रो आंसू वर्मा, कैडेट ममता, कैडेट रिमझिम, चित्र गुप्त भगत, राजकुमार ने भरपूर सहयोग किया. कार्यक्रम को प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने संबोधित कर वृक्ष की महता व प्रकृति को बचाने के लिए प्रेरित किया. इन्होंने कहा कि 1972 में यूनेस्को द्वारा जल वायु परिवर्तन एवं प्रकृति के संरक्षण के लिए विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है