फोटो-19- नगर भ्रमण में शामिल श्रद्धालु. प्रतिनिधि, कोचस. रुद्र हनुमत प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ के छठे दिन सोमवार को नगर भ्रमण के बाद पंचमुखी हनुमान की मूर्ति नये बने मंदिर में स्थापित की गयी. यज्ञ समिति से जुड़े राम प्रपन्नाचार्य उर्फ राणाजी व मंदिर पुजारी वशिष्ठ दास ने बताया कि काशी के विद्वान आचार्यों की मौजूदगी में फूल वास, फल वास व गंगाजल वास के बाद भगवान शिव, नंदी व पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति को लेकर श्रद्धालुओं ने जुलूस के साथ पूरे शहर का भ्रमण कराया. नगर भ्रमण के दौरान गाजे-बाजे के साथ कोचस सूर्य मंदिर पुष्कर तालाब से शुरू होकर चौक, पुरानी छावनी, पुरानी बाजार शिव मंदिर व विभिन्न गलियों से होते हुए शिव मंदिर पोखरे पर समापन किया गया. यहां पूजन-अर्चन के बाद नवनिर्मित मंदिर में पंचमुखी हनुमान को स्थापित किया गया. जुलूस का नेतृत्व अध्यक्ष कमलकांत केसरी, महामंडलेश्वर सर्वेश्वर दास जी महराज, मनोज राय, राकेश सिंह उर्फ तिवारी बाबा कर रहे थे. मौके पर कृष्णा तांती, जितेंद्र श्रीवास्तव, रेखा देवी, चिंता देवी, संजय चौधरी समेत काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है