पूर्व विधायक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लोगों ने लिया निर्णय फोटो -10- योग शिविर की सफलता को लेकर चर्चा करते पूर्व विधायक व अन्य. प्रतिनिधि, डेहरी ऑफिस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शहर के एनीकट स्थित इको पार्क में एक योग शिविर आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम में शहर के लोगों को योग गुरुओं द्वारा योग से संबंधित जानकारी दी जायेगी. योग शिविर की सफलता को लेकर बुधवार को पूर्व विधायक इंजीनियर सत्यनारायण सिंह की अध्यक्षता में मां लखपतिया पार्क में बैठक हुई. बैठक में शहर के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि एनीकट स्थित वन विभाग के इको पार्क में योग दिवस के मौके पर 21 जून को सुबह 5:00 बजे से योग शिविर लगेगा. उक्त शिविर में शहर ही नहीं आसपास के गांव से लोग भी योग करने पहुंचेंगे. योग शिविर में भाग लेने वाले सभी लोगों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था की जायेगी. योग के दौरान योगाचार्य द्वारा योग कराने के साथ-साथ उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जायेगा. पूर्व विधायक श्री सिंह ने उक्त मौके पर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए लोगों से अपील की. इस अवसर पर विनय सिंह, राजू कश्यप, विजय सोनी, बेचन पासवान, रमेश कुमार, घूरा साव, जितेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है