तिलौथू. प्रखंड के अमझोर थाना क्षेत्र स्थित सरैया गांव के राधा-कृष्ण मंदिर के उत्तर नाले से पुलिस ने सोमवार की सुबह एक अधेड़ महिला का शव बरामद किया. उसकी पहचान उसी गांव के वार्ड पांच के निवासी इद्रीश अंसारी उर्फ बिकाऊ अंसारी की पत्नी 55 वर्षीया अलीमन बीवी के रूप में की गयी. इस कांड में पुलिस ने मृतका की बेटी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए मृतका के पति इद्रीश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष श्याम कुमार ने बताया कि शव को देखने से प्रतीत होता है कि उक्त महिला की हत्या कुछ दिन पहले ही की जा चुकी है. शव की हालत काफी खराब होने से पहचान में मुश्किल हो रही थी. परिजन की पहचान पर शव अलीमन बीवी का निकला. उन्होंने कहा कि इस कांड में मृतका के पति की भूमिका संदिग्ध है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका की करीब 13 वर्षीया बेटी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अपनी विधवा भाभी से इद्रीश ने की थी शादी
ग्रामीणों के अनुसार, इद्रीश अंसारी उर्फ बिकाऊ अंसारी पेशे से टेंट हाउस में बर्तन धोने का काम करता है. उसकी पहली बीवी की करीब 15 वर्ष पूर्व इंतकाल हो गया था. इसके दो वर्ष बाद उसके बड़े भाई की मृत्यु हो गयी थी. इसके बाद बिकाऊ ने अपनी भाभी अलीमन बीवी से शादी की थी. हाल के दिनों में पति-पत्नी के बीच आये दिन तकरार होती रहती थी. इधर, करीब चार दिन से अलीमन गायब थी, लेकिन इसकी सूचना बिकाऊ ने पुलिस को नहीं दी थी. कारण क्या था? क्या सही में इद्रीश ने अलीमन की हत्या की है? हत्या के पीछे कारण क्या है? आदि सवालों का जवाब पुलिस की जांच पूरा होने पर ही मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है