24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता नर्सिंग होम सील

काराकाट में महिला की मौत के मामले में हुई कार्रवाई

काराकाट में महिला की मौत के मामले में हुई कार्रवाई

जनता नर्सिंग होम संचालक पर एफआइआर दर्ज डॉक्टर की लापरवाही से महिला की हो गयी थी मौत

प्रतिनिधि,

काराकाट.

जनता नर्सिंग होम में प्रसव पीड़ित जयश्री गांव निवासी 26 वर्षीय महिला संगीता देवी की ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से मौत के मामले में जनता नर्सिंग होम संचालक राजदेव कुमार सिंह पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उक्त मामले की जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन सात जुलाई की देर शाम सीएचसी काराकाट पहुंचे थे. फौरन कार्रवाई कर गोड़ारी में बुढ़वल स्थित जनता नर्सिंग होम पर पुलिस बल के साथ छापेमारी की गयी थी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ मरीज अभी भी अस्पताल में बंद है, जिसको लेकर छापेमारी हुई थी. प्रभारी डॉक्टर ने बताया कि मृतका का कागजात तैयार करने में कुछ समय लगा. उसी में देर होने के कारण डॉक्टर राजदेव कुमार सिंह मरीज को हटा दिया तथा ताला बंद कर फरार हो गया.

सीएस के आदेशानुसार जनता नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है. कहा कि क्षेत्र में अवैध क्लिनिक संचालन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जायेगी. क्लिनिक सील करने के दौरान प्रभारी डॉ. राजीव कुमार, बीडीओ राहुल कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक कौशलेंद्र शर्मा, थानाध्यक्ष भगीरथ कुमार व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी व पुलिस बल मौजूद रहे.

क्या कहते हैं थानेदार

इस बाबत थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि जनता नर्सिंग होम के संचालक राजदेव कुमार सिंह पर अवैध क्लिनिक संचालन करने और प्रसव पीड़ित महिला संगीता देवी की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel