22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

सीआरपीएफ के जवान केशो कुमार पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, लोगों की उमड़ी भीड़

सीआरपीएफ के जवान केशो कुमार पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, लोगों की उमड़ी भीड़

गांव में निकाली गयी शवयात्रा, बेटे ने दी मुखाग्नि

असम में ड्यूटी के दौरान जवान की बिगड़ी थी तबीयत, अस्पताल में हुई मौतफोटो-9 मृतक जवान के बेटे को तिरंगा भेंट करते सीआरपीएफ के जवान.

प्रतिनिधि, शिवसागर.

सीआरपीएफ के जवान 39 वर्षीय केशो कुमार का पार्थिव शरीर मंगलवार को पैतृक गांव थाना क्षेत्र के सेंदूआर पहुंचा. पार्थिव शरीर पहुंचते ही कई गावों के लोगों की भीड़ उनके दरवाजे पर उमड़ पड़ी. घर से शवयात्रा निकाल लोग श्मशान घाट पहुंचे. वहां साथ में आये सहयोगी सीआरपीएफ के जवान व स्थानीय थाने की पुलिस पदाधिकारियों ने केशोर कुमार को सलामी दी. उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ. सीआरपीएफ जवान केशो कुमार के इकलौते पांच वर्षीय बेटे ने मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार के बाद सहयोगी सीआरपीएफ के जवानों ने घर में दहाड़ मारकर रो रही मृतक जवान की पत्नी मंजु देवी को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. उधर, उनकी दोनों बेटियों का भी रो-रोकर बुरा हाल था.

ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत

बता दें कि सीआरपीएफ जवान केशो कुमार रविवार को ड्यूटी में तैनात थे. इसी बीच उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गयी थी. उन्हें इलाज के लिए मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान केशो कुमार की सोमवार को मौत हो गयी. इसके बाद बटालियन के अधिकारियों ने परिजनों को सूचना दी. उसके बाद से परिवार समेत ग्रामीण पार्थिव शरीर आने का इंतजार कर रहे थे.

आश्रितों को सरकारी सहायता देने की मांगपरिजनों को ढांढ़स बंधाने पहुंचे लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की. उनके परिवार को दुख की घड़ी में साथ देने के साथ आश्रितों को हर तरह की सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की. इस पर केशो कुमार के पार्थिव शरीर लेकर पहुंचे अधिकारियों ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel