इंद्रपुर/डेहरी़
आरपीएफ डेहरी व डालमियनगर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से गश्ती के दौरान डेहरी रेलवे स्टेशन यार्ड एरिया से लावारिस हालत में 71 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की़ बुधवार को आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक व डालमियानगर थाने के पुलिस स्टेशन एरिया में गश्त व आपराधिक गतिविधि की निगरानी कर रहे थे. उसी दौरान डेहरी स्टेशन यार्ड एरिया किलोमीटर संख्या 554/1112 – 554/1114 के बीच तीन ब्लैक कलर का पिट्ठू बैग व दो साधारण बैग लावारिस हालत में रखे हुए थे. आसपास आवाज देकर चारों तरफ उक्त लावारिस बैग के मालिक की खोजबीन की़ कोई उपस्थित नहीं हुआ़ संदेह पर गश्ती दल के सदस्यों ने उक्त बैग को सावधानी से खोलकर चेक किया, तो उसमें 135 किंग फिशर स्ट्रॉन्ग मल्ट बियर व पांच स्टर्लिंग रिजर्व बी-सात स्लेशल ब्लेंडर व्हिस्की अंग्रेजी शराब 71 लीटर बरामद हुई. मौके पर जप्ती सूची बनाकर जब्त की गयी. उचित कानूनी कार्यवाही के लिए स्थानीय डालमियनगर थाने को सुपुर्द किया गया. बरामद कुल शराब की अनुमानित कीमत 21 हजार रुपये है. गश्ती टीम में प्रभारी निरीक्षक रामविलास राम, प्रधान आरक्षी रामचंद्र यादव, आरक्षी अभिमन्यु सिंह, डालमिया नगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक प्रिंस कुमार मिश्रा मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है