23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पशुपालकों को मिली मुफ्त उपचार व दवाइयां

SASARAM NEWS.जिले के रोहतास प्रखंड के तेलकप गांव के शिव मंदिर (दुर्गा स्थान) परिसर में जीविका के तत्वावधान में एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के स्वास्थ्य व देखभाल को लेकर जागरूकता फैलाना था.

रोहतास प्रखंड में आयोजित हुआ पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर

आगा खान फाउंडेशन ने दिया तकनीकी सहयोग

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस

जिले के रोहतास प्रखंड के तेलकप गांव के शिव मंदिर (दुर्गा स्थान) परिसर में जीविका के तत्वावधान में एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के स्वास्थ्य व देखभाल को लेकर जागरूकता फैलाना था. इसमें स्थानीय पशुपालकों के गाय, भैंस, बकरी, भेड़, गधा, घोड़ा और मुर्गी जैसे विभिन्न पशुओं की जांच व उपचार की गयी. शिविर में जिला पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन सेवा उपलब्ध करायी गयी, जिससे मौके पर ही पशुओं का इलाज संभव हुआ. मौके पर मौजूद पशु विशेषज्ञ डॉ अभिषेक ने बताया कि नेवलोंन (पेचिश के लिए), फेंबेंडाजोल (कृमिनाशक), रुचा मेक्स (भूख न लगने पर), बेटाडिन (बंध्याकरण या घाव के उपचार के लिए) और अग्रमीण फोर्ट (विटामिन पूरक) जैसी दवाओं का मुफ्त वितरण किया गया. आगा खान फाउंडेशन की टीम – दीक्षा, सविता व उनकी सहयोगी टीम ने तकनीकी सहायता दी. मिलन ग्राम संगठन की पशु सखी तेतरी देवी ने कहा कि जुगाली करने वाले पशुओं में अफारा, खुरपका, मुंहपका और ईटी जैसी बीमारियां आम हैं, जिनके इलाज के लिए नियमित इंजेक्शन और दवाएं दी जाती हैं. उन्होंने बताया कि ग्रामीण महिलाएं स्व-रोजगार के तहत बकरी पालन फार्म चला रही हैं और उनके पशुओं की देखभाल पशु सखी द्वारा की जाती है. शिविर में पांच रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया गया. लेकिन, दवाओं का मुफ्त वितरण किया गया. पशुपालकों को उपचार, देखभाल व बीमारियों से बचाव को लेकर जागरूक किया गया. शिविर में जिला पशुधन प्रबंधक सौरभ कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक असगर अंसारी, नोडल अनिल, आगा खान फाउंडेशन की टीम और तेलकप गांव के कई लाभुक उपस्थित थे. आयोजन की जानकारी जिला संचार प्रबंधक रविकांत वर्मा ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel