24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में नामांकन को लेकर लॉटरी प्रक्रिया संपन्न

सासाराम न्यूज : कक्षा बाल वाटिका से लेकर पांचवीं तक 70 रिक्त सीटों के लिए हुआ चयन

सासाराम न्यूज : कक्षा बाल वाटिका से लेकर पांचवीं तक 70 रिक्त सीटों के लिए हुआ चयन

कक्षा 12वीं विज्ञान व वाणिज्य में प्राप्त नहीं हुआ कोई भी आवेदन

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस.

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सासाराम में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा बाल वाटिका दो व तीन, कक्षा दो, तीन, चार, पांच व कक्षा 12वीं (विज्ञान व वाणिज्य) संकाय में नामांकन के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था. प्राप्त आवेदनों के आलोक में गुरुवार को स्कूल के प्राचार्य प्रकोष्ठ में ऑफलाइन लॉटरी प्रक्रिया संपन्न हुई. इसमें 70 रिक्त सीटों के लिए लॉटरी से आवेदनकर्ता का चयन किया गया. यह प्रक्रिया स्कूल के प्राचार्य मयंक कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गठित नामांकन चयन समिति की उपस्थिति में निष्पक्ष ढंग से संपन्न हुई. बाल वाटिका दो में सात, बाल वाटिका तीन में पांच, कक्षा दो में 12, कक्षा तीन में पांच, कक्षा चार में छह, कक्षा पांच में दो, कक्षा 12वीं विज्ञान में 17 तथा 12वीं वाणिज्य में 16 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे. हालांकि, कक्षा 12वीं विज्ञान एवं वाणिज्य में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ. शेष सभी कक्षाओं की लॉटरी प्रक्रिया केंद्रीय विद्यालय संगठन की गाइडलाइन व रोस्टर के अनुसार की गयी. लॉटरी प्रक्रिया में आवेदक प्रतिनिधि के रूप में कुमारी काजल, राजकिशन, शुभम सिंह, उमेश कुमार उपस्थित रहे. वहीं, नामांकन समिति में कुंदन कमल, प्रियंका पाराशर, प्रमोद कुमार, नामांकन प्रभारी जूही कुमारी व स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य धनंजय पाठक शामिल रहे. तकनीकी व अन्य आवश्यक सहयोग अविनाश कुमार अंजाना द्वारा प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel