फोटो-18- महादलित टोले में लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण करते एसडीएम. प्रतिनिधि, करगहर कल्याणपुर पंचायत के जोगीपुर महादलित टोले में शनिवार को सदर एसडीएम आशुतोष रंजन की देखरेख में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा के तत्वावधान में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में एसडीएम द्वारा जरूरतमंद एवं योग्य लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया. एसडीएम ने नल जल योजना का निरीक्षण करने के साथ कल्याणपुर पंचायत में अवस्थित सभी सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकानों का भी निरीक्षण किया . इस अवसर पर एसडीएम ने ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए लोगों से किसी प्रकार के व्यसन से दूर रहने का सुझाव दिया. एसडीएम ने मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को महादलित टोला में सभी सरकारी योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित रखने का निर्देश दिया. मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्रीराम मिश्रा,मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है