जिला जज ने किया मंडलकारा का निरीक्षण, दिये कई निर्देश फोटो-5-जेल परिसर में निरीक्षण करते जिला जज व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुज कुमार जैन, एसपी रौशन कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने शनिवार को सासाराम मंडलकारा का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला जज ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कई निर्देश दिये और मंडलकारा के अंदर विभिन्न वार्डों में व्यवस्था की पड़ताल की. जेल प्रशासन के द्वारा बंदियों को क्या सुविधाएं दी जा रही हैं, इसका जायजा लिया गया. साफ–सफाई आदि व्यवस्था को भी देखा गया. सुरक्षा को लेकर भी व्यवस्था की जांच की गयी. बंदियों की क्षमता के बारे में भी जानकारी ली गयी. जेल में पुरुष और महिला वार्डों व अस्पताल की व्यवस्था की भी पड़ताल की गयी. वहीं, मंडलकारा में बंद बंदियों से मिलने आने वाले मुलाकाती को लेकर भी जानकारी ली गयी. जेल के अंदर की वर्तमान व्यवस्था की स्थिति भी देखी गयी. जिला जज ने उद्योग पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कारा में बंदियों को रोजगार के प्रति जागरूक करें, क्योंकि जेल से रिहा होने के बाद रोजगार कर अपनी जीवन यापन कर सके. इसके साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि एक महिला शिक्षक व एक पुरुष प्रतिनियुक्त करें. जिससे बंदी साक्षर हो सकें. मौके पर जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय, गुडु कुमार गिरी, सिकेश कुमार व रंजन कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है