25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाहिता की गला दबा कर हत्या, देवर और गोतनी पर लगा आरोप

Sasaram news. थाना क्षेत्र के कुरी टोले में एक 28 वर्षीया विवाहिता की उसके देवर व गोतनी द्वारा मारपीट कर गला दबा हत्या किये जाने का मामला सामने आया है.

शव को जलाने का किया प्रयास, मृतका के पिता ने दर्ज करायी एफआइआर प्रतिनिधि, नोखा थाना क्षेत्र के कुरी टोले में एक 28 वर्षीया विवाहिता की उसके देवर व गोतनी द्वारा मारपीट कर गला दबा हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. वहीं, साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को जलाने का भी प्रयास किया गया. हालांकि, मृतका के पिता के वहां पहुंचने व हंगामा करने पर ससुराल पक्ष के लोग वहां से भाग खड़े हुए. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची व अधजले शव को कब्जे में लेकर सासाराम पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.मृतका सुशीला देवी कुरी टोला निवासी ददन चौधरी की पत्नी थी. इस संबंध में मृतका के पिता शिवमूरत चौधरी( खरहना पीडिया,धनसोई,बक्सर) ने अपनी पुत्री के देवर नंदलाल चौधरी एवं गोतनी आराध्या देवी के खिलाफ मृतका के हिस्से की जमीन हड़पने की नीयत से मारपीट कर गला दबा हत्या करने व साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को जलाने का प्रयास किए जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एफआइआर में शिवमूरत चौधरी ने कहा है कि सात वर्ष पूर्व उसने कुरी टोला निवासी द्वारिका चौधरी के पुत्र ददन चौधरी के साथ अपनी पुत्री सुशीला का विवाह हिंउू रीति रिवाज के साथ किया था. सुशीला को चार बच्चे हैं. शिवमूरत चौधरी ने कहा है कि उनकी पुत्री ने सुबह मोबाइल से अपनी मां से फोन कर देवर और गोतनी पर मारपीट करने की बात बतायी थी. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने उसकी पुत्री की मृत्यु की बात बतायी, तब वह कुरी टोला पहुंचे. परंतु इस बीच आरोपित उनकी पुत्री का शव जलाने का प्रयास कर रहे थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने मृतका के पिता शिवमूरत चौधरी ने नंद लाल चौधरी और आराध्या देवी पर प्राथमिक दर्ज की गयी है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel