25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव को जलाया

Sasaram news. विगत तीन जून को थाना क्षेत्र के पडुरी गांव में दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या करने के मामले में मृतका के भाई बिक्रमगंज के घोसियांकलां गांव निवासी अक्षय कुमार ने विगत पांच जून की देर शाम को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पति और ससुर को किया गिरफ्तारप्रतिनिधि, नासरीगंज विगत तीन जून को थाना क्षेत्र के पडुरी गांव में दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या करने के मामले में मृतका के भाई बिक्रमगंज के घोसियांकलां गांव निवासी अक्षय कुमार ने विगत पांच जून की देर शाम को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. दर्ज प्राथमिकी में पति समेत चार लोगों को नामजद किया है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतका के पति चंदन चौधरी और ससुर जीतन चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दर्ज प्राथमिकी में मृतका के भाई ने बताया है कि मेरी बहन सोनी देवी की शादी करीब दो वर्ष पूर्व पडुरी गांव के जीतन चौधरी के पुत्र चंदन चौधरी के साथ मंदिर में हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही मेरी बहन के ससुराल वाले दान-दहेज में एक लाख रुपये, बाइक एवं टीवी की मांग कर रहे थे. ये सभी बातेें मेरी बहन हमलोगों को बताया करती थीं और मेरी बहन बोलती थी कि मेरे मां-बाप गरीब है. इतना पैसा कहां से लायेंगे. इसी बात पर मेरी बहन के साथ मारपीट किया करते थे. हम लोग कई बार बहन के ससुराल जाकर उसके ससुराल वालों से आरजू और विनती कर समझा-बुझाकर चले आये. विगत तीन जून की रात में मेरी बहन की पति चंदन चौधरी, ससुर जीतन चौधरी, सास बुधिया चौधरी, ननद पूनम देवी ने गला दबाकर हत्या कर दी. साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को जला दिया. गांव-घर में हल्ला हुआ, तो हम भी सुनकर आये, तो अपनी बहन सोनी देवी को ससुराल में खोजबीन की, तो वह नहीं मिली. गांव वालों से पता चला कि मेरी बहन की सभी लोगों ने मिलकर हत्या कर दी और शव को जला दिया. इसके बाद मैंने पुलिस को जानकारी दी. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दहेज को लेकर एक विवाहिता की हत्या के मामले में पति समेत चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी मृतका के भाई के द्वारा दर्ज करायी गयी है. तत्काल कार्रवाई करते हुए पति चंदन चौधरी और ससुर जीतन चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel