24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो मई से मैट्रिक और इंटर की विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा

सासाराम न्यूज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से शेड्यूल जारी, दो शिफ्टों में होगी परीक्षा

सासाराम न्यूज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से शेड्यूल जारी, दो शिफ्टों में होगी परीक्षा

3834 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल, तैयारियां पूरी

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक विशेष परीक्षा 2025 व मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 के साथ-साथ इंटरमीडिएट विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 का कार्यक्रम जारी कर दिया है. मैट्रिक परीक्षा दो से शुरू होकर आगामी सात मई 2025 तक चलेगी. इंटर की परीक्षा दो मई से शुरू होकर 13 मई तक चलेगी. सभी परीक्षाएं दो शिफ्टों में ली जायेंगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेगी. जिला शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त दोनों परीक्षाओं में करीब 3834 हजार बच्चे शामिल होंगे. इंटर में 1657 बच्चे परीक्षा देंगे. मैट्रिक में 2177 परीक्षार्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे.

इंटर के तीन व मैट्रिक के पांच केंद्रों पर होगी परीक्षा

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंटर की परीक्षा तीन केंद्रों श्री शंकर उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय तकिया सासाराम, शेरशाह सूरी उच्च माध्यमिक स्कूल अड्डा रोड सासाराम व उच्च विद्यालय चौखंडी पथ सासाराम केंद्र पर होगी. मैट्रिक की परीक्षा पांच केंद्रों उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय रामेश्वरगंज सासाराम, संत शिवानंद हाइस्कूल चौक बाजार सासाराम, रमा जैन बालिका उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय धर्मशाला सासाराम, उच्च विद्यालय बेलाढ़ी व मध्य विद्यालय तकिया में होगी.

मैट्रिक परीक्षा विवरण (दो से सात मई तक)

दो मई (शुक्रवार) :

पहली पाली : हिंदी, उर्दू, बंगला, मैथिलीदूसरी पाली : संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरीतीन मई (शनिवार) :

पहली पाली : विज्ञान, संगीतदूसरी पाली : सामाजिक विज्ञानपांच मई (सोमवार) :

पहली पाली : गणित, गृह विज्ञानदूसरी पाली : अंग्रेजीसात मई (बुधवार) :

पहली पाली : ऐच्छिक विषय (ललित कला, नृत्य आदि)दूसरी पाली : व्यावसायिक विषय (सुरक्षा, कंप्यूटर, मोटर मैकेनिक आदि) इंटरमीडिएट परीक्षा विवरण (दो से 13 मई तक)

02 मई : हिंदी03 मई : भौतिकी, मनोविज्ञान, कृषि05 मई : अंग्रेजी, गणित, बिजनेस स्टडीज07 मई : रसायन, भूगोल, अकाउंटेंसी08 मई : समाजशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान09 मई : गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र10 मई व 13 मई : भाषाएं और व्यावसायिक विषय (ब्यूटी एंड वेलनेस, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि)प्रायोगिक परीक्षा : 14 मई से 15 मई के बीच आयोजित होगी.

महत्वपूर्ण बातें :

-प्रत्येक पाली में 15 मिनट का कूल ऑफ टाइम दिया गया है. इस समय में छात्र प्रश्न पत्र पढ़कर उत्तर योजना बना सकते हैं.

-परीक्षा केंद्र पर मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना प्रतिबंधित है.

-सभी परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel