राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों के साथ डीसीएलआर ने की बैठक
प्रतिनिधि, दिनारा
प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बीडीओ कार्यालय में विक्रमगंज डीसीएलआर संतोष कुमार की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. जिसमें विशेष गहन पुनरीक्षण अंतर्गत मृत स्थाई रूप से स्थानांतरित व दोहरी प्रवृत्ति वाले मतदाताओं के संबंध में चर्चा की गयी. बैठक में डीसीएलआर ने कहा कि प्रत्येक बीएलओ को अपने क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता से संपर्क बनाना है. जिन लोगों का गणना फॉर्म जमा हो गया है. उन लोगों से अब दस्तावेज भी लिया जाना है. जिस मतदाता का निधन हो गया है. उनका नाम विलोपित किया जाना है. किसी प्रकार की परेशानी या संदेह होने पर अधिकारी से संपर्क स्थापित करें. उन्होंने कहा कि इस कार्य में यदि बीएलओ सहयोग नहीं कर रहे हैं, तो जनप्रतिनिधियों से सहयोग लें. साथ ही पर्यवेक्षक अपने-अपने क्षेत्र के ब्लॉक लेवल ऑफिसर के साथ बैठक करें और सभी कागजात को दुरुस्त कर लें. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के ब्लॉक लेवल एजेंट से अनिवार्य रूप से संपर्क स्थापित कर उनसे सलाह लेने की बात कही. बैठक दिनारा बीडीओ कुलदीप कुमार विभूति, इओ अम्भोज नयनम, सभी बीएलओ समेत राजनीति दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है