पान स्वासी चौपाल बुनकर महादलित संघ ने पुस्तक, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया प्रोत्साहित फोटो-5- सम्मान समारोह में शामिल अतिथि व अन्य. सासाराम ऑफिस. पान स्वासी चौपाल बुनकर महादलित संघ रोहतास के तत्वावधान में रविवार को कुशवाहा सभा भवन में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इसमें मैट्रिक व इंटर के मेधावी पान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य अध्यक्ष मुकेश तांती, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव कुमार पान व दाउदनगर की मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी थीं. अतिथियों ने मेधावी छात्रों को सामान्य ज्ञान की पुस्तक, कलम, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. राज्य अध्यक्ष ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत और लगन से ही सफलता हासिल होती है. उन्होंने छात्रों से हमेशा लक्ष्य पर केंद्रित रहने की अपील की. वहीं, जिला अध्यक्ष रामदेव प्रसाद ने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. समारोह में शिक्षक अरविंद कुमार, राजेश कुमार, प्रोफेसर अखिलेश कुमार, एसबीआई शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार, कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, डॉ सुशील कुमार, विनय कुमार, सचिव विजेंद्र कुमार, इंजीनियर बलजीत कुमार, एसआई सरोज कुमार, अधिवक्ता मदन प्रसाद, विनोद कुमार सिंह व राजाराम प्रसाद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है