26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : विद्या प्रवेश कार्यक्रम से नन्हें बच्चों ने रखा विद्यालयी जीवन में पहला कदम

केंद्रीय विद्यालय सासाराम में हुआ शिक्षा सत्र 2025-26 का शुभारंभ

सासाराम ऑफिस. शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए केंद्रीय विद्यालय सासाराम में शुक्रवार को विद्या प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम का उद्देश्य था नवप्रवेशित छात्रों को विद्यालयी वातावरण से परिचित कराना और उन्हें औपचारिक शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल करना. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्राचार्य मयंक श्रीवास्तव, वरिष्ठ शिक्षक पूर्णवासी सिंह (पीजीटी हिंदी), एनजे राम (टीजीटी एसएसटी) के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई. इसके उपरांत प्राथमिक विभाग के छात्रों ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया. कार्यक्रम में कक्षा 1-‘अ’, 1-‘ब’ और बालवाटिका 1 के छात्रों को उनके कक्षा में प्रवेश से पहले रिबन काटकर कक्षा में भेजा गया. तत्पश्चात सभी नवप्रवेशित छात्रों को विद्या प्रवेश मॉड्यूल और स्टिकर, बैज जैसे शिक्षण सामग्री प्रदान की गयी. बालवाटिका के छात्रों को पेंसिल बॉक्स भेंट किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बालवाटिका की शिक्षिका व प्राथमिक विभाग के शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही. छात्रों में उत्साह और अभिभावकों में संतोष रहा. धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक राज कुमार शर्मा ने किया. स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि कक्षा 1-‘अ’, 1-‘ब’ और बालवाटिका की नियमित कक्षाएं 15 अप्रैल 2025 से प्रारंभ की जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel