21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में दुकान से लाखों की दवा जब्त

Sasaram news. रोहतास थाना क्षेत्र के बंजारी में बुधवार को जिला स्वास्थ्य औषधि विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित एक दवा दुकान पर छापेमारी की. छापेमारी में दुकान में रखी लाखों की दवाओं को जब्त किया है.

दुकानदार के पास न दवाओं के क्रय-विक्रय का लाइसेंस मिला, न ही लाइसेंस फोटो -28- दवा दुकान में छापेमारी करती अधिकारियों की टीम. प्रतिनिधि, अकबरपुर रोहतास थाना क्षेत्र के बंजारी में बुधवार को जिला स्वास्थ्य औषधि विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित एक दवा दुकान पर छापेमारी की. छापेमारी में दुकान में रखी लाखों की दवाओं को जब्त किया है. ड्रग इंस्पेक्टर शशि भूषण ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ताज मेडिकल में बिना ड्रग लाइसेंस के दवा बेची जा रही है, छापेमारी के क्रम में पाया गया कि न ही दवा दुकानदार के पास दवाओं का क्रय विक्रय का लाइसेंस है और न ही दवा का पक्का बिल है. अधिकारी ने बताया कि दुकानों में की गई छापेमारी के दौरान जब्त की गयी दवा की अनुमानित कीमत लगभग पचास हजार से एक लाख रुपये आंकी गयी है. छापेमारी टीम ने बताया कि इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा, गैर निबंधित दवा दुकानों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा. वहीं छापामारी की खबर फैलते ही पूरे प्रखंड में खलबली मच गई और लोग अपना अपना शटर बंद कर भागने लगे. ज्ञात हो की कई बार अवैध रूप से चल रहे क्लिनिक और मेडिकल को नोटिस दिया गया है मगर फिर भी लोग धड़ल्ले से अपनी दुकान चलाते लोग दिखते चले आ रहे हैं. इस अवसर पर छापेमारी टीम में शामिल ड्रग इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार राम, ड्रग इंस्पेक्टर मृणाल, ड्रग इंस्पेक्टर शिवनंदन कुमार,रोहतास थाने के एसआइ उपेंद्र दास के साथ साथ अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel