26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 2295 स्कूलों में 5000 से अधिक टैबलेट मिलेंगे

SASARAM NEWS.समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिले के 2295 स्कूलों में डिजिटल शिक्षा को नयी रफ्तार देने की तैयारी है. इन स्कूलों को करीब 5000 से अधिक टैबलेट उपलब्ध कराये जायेंगे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रोहित रोशन ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों को टैबलेट मिल चुका है.

प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को मिलेगा डिजिटल टूल

सासाराम ऑफिस.

समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिले के 2295 स्कूलों में डिजिटल शिक्षा को नयी रफ्तार देने की तैयारी है. इन स्कूलों को करीब 5000 से अधिक टैबलेट उपलब्ध कराये जायेंगे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रोहित रोशन ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों को टैबलेट मिल चुका है. फिलहाल रोहतास जिला को विभाग से टैबलेट नहीं मिला है, लेकिन, जल्द ही यह व्यवस्था लागू होगी. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने तय किया है कि राज्य के सभी सरकारी प्राथमिक और मध्य स्कूलों को 2-2 टैबलेट दिये जाएंगे. वहीं, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों को छात्रों की संख्या के आधार पर 2 या 3 टैबलेट उपलब्ध करायेे जायेंगे. निर्देश के अनुसार, एक टैबलेट का उपयोग संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक करेंगे. बाकी टैबलेटों की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक से नामित अन्य शिक्षकों को सौंपी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel