तिलौथू. सोन के जलस्तर में हुई अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर प्रशासन ने सोन तटीय इलाके में रहने वाले लोगों व सोन डीला पर रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है. सीओ हर्ष हरि ने बताया कि सोन के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है. अभी और जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना है. आईइएमडी की रिपोर्ट के अनुसार अभी अत्यधिक वर्षा होने की संभावना है और फिलहाल सोन नदी लबालब भर गया है. वहीं, तिलौथू के कई इलाके जलमग्न भी हो गये हैं, जबकि सरैया, फारुखगंज व तिलौथू वार्ड नंबर 5 में डेढ़ सौ घर बाढ़ की पानी से घिर चुका हैं. अभी और जलस्तर में वृद्धि की संभावना को लेकर तिलौथू क्षेत्रवासियों में काफी भय व्याप्त है. वहीं, तिलौथू व सरैया में सोन तटीय इलाके में रहने वाले लोग काफी भयभीत है. लोग रात भर जागकर रात गुजर रहे हैं. सरैया के शिव घाट, तिलौथू वार्ड नंबर 5, सरैया, तुतही ,फारुकगंज तिलौथू टोला का इलाका बाढ़ के पानी से जलमग्न हो गया है. सीओ ने बताया कि लोगों को सतर्कता बरतने के लिए लगातार हिदायत दी जा रही है तथा माइकिंग के जरिये तिलौथू, सरैया के सोन तटीय इलाकों में प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है तथा माइकिंग के जरिये लोगों को अलर्ट किया जा रहा है कि लोग अपने पशु व जानमाल को सुरक्षित स्थान पर लेकर चले जाएं. फिलहाल तिलौथू व सरैया के ग्रामीण रात भर रतजग्गा कर गुजार रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है