21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साल की पहली बरसात में मां तुतला भवानी धाम में उमड़े सैलानी

Sasaram news. मां तुतला भवानी धाम में आद्रा नक्षत्र के शुरू होते श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटने लगी है. इसी क्रम में सोमवार को तुतला धाम में हजारों महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी.

रेंज ऑफिसर ने स्वयं संभाला मोर्चा वन विभाग श्रद्धालुओं की सुविधाओं का रख रहा विशेष ख्याल फोटो -28- मां तुतला भवानी धाम में सोमवार को जुटी श्रद्धालुओं की अपार भीड़. प्रतिनिधि, तिलौथू. मां तुतला भवानी धाम में आद्रा नक्षत्र के शुरू होते श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटने लगी है. इसी क्रम में सोमवार को तुतला धाम में हजारों महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. इस बाबत रेंज ऑफिसर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि अहले सुबह से माता रानी के प्रांगण में श्रद्धालुओं का तांता देर शाम तक लगा रहा. भीड़ की आकलन लाखों में की गई है वहीं मां तुतला भवानी गेट से लेकर मंदिर के गर्भ गृह तक श्रद्धालुओं की कतार अटूट रही. दिनभर वन विभाग के पदाधिकारी एवं वनरक्षी तथा सभी स्टाफ व मां तुतला धाम विकास समिति रेडिया के सदस्य श्रद्धालुओं की सेवा में लग रहे. यहां तक की रेंज ऑफिसर व वनपाल स्वयं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए झूला पुल पर कमान संभाले हुए थे. श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था, शेड की व्यवस्था , ई रिक्शा, जंगल सफारी, महिलाओं , बच्चों तथा वृद्धों की विशेष निगरानी वनरक्षियों द्वारा की जा रही थी. रेंजर ने यह भी बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ अब लगातार मां तुतला भवानी धाम में जुटेगी, क्योंकि बरसात का मौसम शुरू हो गया है तथा आद्रा नक्षत्र भी चल रहा है .इसके बाद फिर श्रवण मास का महीना भी आएगा. यह भींड दुर्गा पूजा व छठ पूजा तक अनवरत बनी रहेगी. फिलहाल विशेष पुलिस बल की जरूरत मां तुतला भवानी धाम में है. इसके मद्देनजर विभाग ने और कई तरह की सुविधा श्रद्धालुओं के लिए धाम में किया है. इन्होंने यह भी बताया कि चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जा रही है वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए डबल करार लगाई जाएगी व मां के गर्भगृह तक श्रद्धालुओं को पहुंचने के लिए वन वे किया जाएगा ताकि धक्का मुक्की न हो.जल कुंड में बैरिकेडिंग भी किया गया है. जगह-जगह पर वनरक्षियों की तैनाती की गई थी वहीं वनरक्षी झूला पुल पर महिलाओं व बच्चों की तथा वृद्धो की खास निगरानी कर रहे थे. वाटरफॉल के समय सैलानियों की अपार भींड को देखते हुए वन विभाग सारे सुविधाओं पर नजर रख रहा है ताकि श्रद्धालुओं की सेवा में कोई चूक न हो . झुला पुल को भी दुरुस्त करा दिया गया है. इस बरसात में सोमवार को पहली बार इतनी ज्यादा संख्या में श्रद्धालु जुटे हैं.इस मौके पर वनपाल सुमित कुमार , वनरक्षी सतानंद कुमार, राकेश दास , इत्यादि लोग ड्यूटी में तैनात थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel