एनपीएस व यूपीएस को बताया छलावा, दो दिवसीय कार्यक्रम में काला बिल्ला लगाकर दर्ज कराया विरोध
प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस
पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग को लेकर शिक्षक व कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के आह्वान पर बुधवार को जिलेभर में विरोध दिवस मनाया गया. इस दौरान शिक्षक व कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन (बीएसटीए) गोपगुट ने एनपीएस व यूपीएस को छलावा करार दिया. संघ के जिलाध्यक्ष राकेश रंजन मिश्रा और प्रदेश सचिव सैयद शाकिर इमाम ने कहा कि नयी पेंशन योजना कर्मचारियों को उनके योगदान की राशि भी वापस नहीं दिला पाती. इसलिए सरकार को तत्काल इस योजना को वापस लेकर पुरानी पेंशन लागू करनी चाहिए. संघ के मीडिया प्रभारी वकील अहमद व महासचिव सत्यनारायण सिंह ने चेतावनी दी कि जब तक पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं होती, तब तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा. गोपगुट से जुड़े उमेश शर्मा, दुर्गेश तिवारी, राजेश कुमार, प्रभाकर जी, मंजीत सिन्हा, आसिफ जमाल, एजाज अहमद, संतोष पांडे, विद्याभूषण व मो. असलम ने भी आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है