26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दहेज के लिए नव विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार

SASARAM NEWS.चेनारी थाना क्षेत्र के पचौरा गांव में मंगलवार की रात नवविवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में नवविहाहिता के पिता ने चेनारी थाने में एफआइआर दर्ज कराया है. जिसमें मृतका के पति, सास, ससुर, ननद व देवर को नामजद अभियुक्त बनाया है.

चेनारी थाना क्षेत्र के पचौरा गांव की घटना

प्रतिनिधि, सासाराम सदर/ चेनारी

चेनारी थाना क्षेत्र के पचौरा गांव में मंगलवार की रात नवविवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में नवविहाहिता के पिता ने चेनारी थाने में एफआइआर दर्ज कराया है. जिसमें मृतका के पति, सास, ससुर, ननद व देवर को नामजद अभियुक्त बनाया है. मृतका के पिता सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलथुआ गांव निवासी कामेश्वर सिंह के अनुसार उनकी बेटी 26 वर्षीय संध्या कुमारी की शादी चेनारी थाना क्षेत्र के पचौरा गांव निवासी बबन सिंह के पुत्र शिवजी सिंह के साथ 2020 में हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. पहले तो एक दो वर्षों तक ससुराल वाले ने विवाहिता को ठीक से रखा. लेकिन, दो वर्ष बाद व्यवसाय के लिए मायके से गहना व पांच लाख रुपये मंगाने का विवाहिता पर दबाव बनाने लगे. दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे. ससुराल के दबाव पर संध्या 22 जुलाई को अपने मायके पहुंची और शाम में गहने लेकर अपने ससुराल लौट गयी. इसके बाद बुधवार की सुबह ससुराल से फोन आया कि आपकी बेटी की तबीयत खराब है, सासाराम के निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है. जब मायके वाले पहुंचे तो बेटी मृत थी. घटना के बाद मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर एफआईआर दर्ज करायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मामले में पति शिवजी सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel