ट्रेन के परिचालन पर पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन ने जतायी खुशी फोटो-13- सासाराम स्टेशन पर खुशी जाहिर करते पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के सदस्य. प्रतिनिधि, सासाराम सदर गया जी जंक्शन से अयोध्या के लिए नमो भारत रैपिड ट्रेन का परिचालन शुरू होने से रविवार को पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के सदस्यों ने स्टेशन पहुंच खुशी जतायी. हेल्पलाइन के सदस्य जावेद अख्तर व कुंडल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर गाड़ी सं-12259/12260 सियालदह बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस और 12301/12302 हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव और सासाराम-आरा रेललाइन के दोहरीकरण की मांग की गयी थी. इसके बाद प्रधानमंत्री ने रैपिड ट्रेन के रूप में यह सौगात दी है. सदस्यों ने कहा कि उक्त ट्रेन 408 किलोमीटर दूरी तय करेगी. इसका रविवार छोड़ हर दिन परिचालन होगा. गया जी जंक्शन से सुबह 5 बजे प्रस्थान करेगी और 11:00 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी. वापसी की यात्रा शाम 05 बजे अयोध्या से शुरू होकर रात्रि 11 बजे गया जी पहुंचेगी. ट्रेन में कुल 16 वातानुकूलित कोच होंगे. इस ट्रेन का ठहराव रफीगंज, सासाराम, डीडीयू उपाध्याय जंक्शन, काशी, वाराणसी जंक्शन, जौनपुर जंक्शन, शाहगंज, अकबरपुर और गोसाईगंज स्टेशन पर होगा. खुशी जाहिर करने वालों में प्रवीण कुमार वर्मा, नवल किशोर, सपना कुमारी, प्रियंका पाण्डेय, सालू सिंह, पूजा कुमारी, काजल कुमारी, दीपा रानी, युगल किशोर, नगमा बानो, छोटी कुमारी, पायल कुमारी, साक्षी कुमारी, सृष्टि कुमारी, खुशी गुप्ता, धनंजय कुमार मेहता, लोकेश तिवारी, डीडी यादव, रमेश पाण्डेय, आदित्य उपाध्याय आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है