फोटो-8- नरेंद्र यादव. सासाराम ऑफिस. आगामी 10 से 14 मई तक पटना के दीघा स्थित पटेल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स (रेलवे) में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की बॉक्सिंग खेल विधा में जिले की अहम भागीदारी तय हुई है. सासाराम के उत्क्रमित मध्य विद्यालय करसेरुआ में कार्यरत शारीरिक शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक नरेंद्र यादव को बिहार टीम का प्रबंधक नियुक्त किया गया है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के क्रीड़ा कार्यपालक द्वारा इस संबंध में पत्र जारी कर जानकारी दी गयी है. नरेंद्र यादव के चयन से जिले के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. स्थानीय स्तर पर इसे एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है. खेल प्रेमियों ने कहा कि ग्रामीण स्तर के शिक्षक का राज्य स्तरीय आयोजन में चयन, यह दिखाता है कि मेहनत और समर्पण कभी बेकार नहीं जाते. नरेंद्र यादव जैसे लोगों से जिले के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है