उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ग्रुप हेडक्वार्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित फोटो-6- प्रशस्ति पत्र प्राप्त करते एनसीसी अधिकारी. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ मयंक कुमार राय को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं व अनुकरणीय कार्यों के लिए ग्रुप हेडक्वार्टर के डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल जीएस नंदा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर 42 बिहार बटालियन सासाराम के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक ने भी डॉ मयंक के योगदान की सराहना करते हुए उनके कार्यों की जमकर तारीफ की. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ महेन्द्र कुमार सिंह ने डॉ मयंक को बधाई देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है. कुलपति ने कहा कि इस तरह का सम्मान हमारे लिए प्रेरणा है. उन्होंने एनसीसी इकाई के प्रति आभार प्रकट करते हुए विश्वास जताया कि एनसीसी कैडेट्स भविष्य में राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभायेंगे. इसी क्रम में विश्वविद्यालय परिसर में एनसीसी कैडेट्स के साथ युद्धकालीन सावधानियों को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ. यह मॉक ड्रिल भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत हुई, जिसमें 42 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक ने कैडेट्स को कई अहम पहलुओं की जानकारी दी. कार्यक्रम में प्रशिक्षक रौशन सिंह, सीनियर अंडर ऑफिसर पुरुषोत्तम, अंडर ऑफिसर सुमंत, सभी एनसीसी कैडेट्स सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है