दिनारा.
नटवार थाना क्षेत्र के मुन्सी डिहरा गांव के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधी ज्वेलरी दुकानदार से नकद 22 हजार रुपये, मोबाइल व बैग छिनकर भाग निकले. नटवार प्रभारी थानाध्यक्ष नरेश यादव ने बताया कि मामले में अहरांव निवासी राजकुमार सिंह के पुत्र दीपक कुमार के बयान पर नटवार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जहां त्वरित कार्रवाई के बाद छिना गया युवक का मोबाइल नहर से बरामद किया गया है. बताया जाता है कि पीड़ित दुकानदार ने अपने लिखे आवेदन में बयां किया है कि नटवार बाजार से शाम को दुकान बंद कर अपने गांव जा रहा था. रास्ते में घात लगाये अपराधियों ने बाइक रोकवा कर मोबाइल, पैसा और बैग छीनकर भाग निकले. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है