सासाराम ऑफिस. रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. 26 जुलाई को गोड्डा-दरौरी (अजमेर) एक्सप्रेस (19603/19604) का औपचारिक उद्घाटन किया जायेगा. इस ट्रेन को गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ट्रेन का संचालन शुरू होने से सासाराम वासियों को अजमेर तक की यात्रा के लिए एक नयी और सुविधाजनक विकल्प मिल जायेगा. इस ट्रेन का सासाराम जंक्शन पर ठहराव सुनिश्चित होने की सूचना मिलते ही पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के सदस्यों समेत शहरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के सक्रिय सदस्य कुंडल सिंह व जावेद अख्तर ने कहा कि सासाराम जंक्शन पर इस ट्रेन के ठहराव की लंबे समय से मांग की जा रही थी. अब जाकर सफलता मिली है. रेलवे बोर्ड द्वारा यह ठहराव सुनिश्चित किये जाने पर पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के प्रवीण कुमार वर्मा, नवल किशोर, सपना कुमारी, प्रियंका पांडेय, सालू सिंह, पूजा कुमारी, काजल कुमारी, दीप रानी, युगल किशोर, नगमा बानो, छोटी कुमारी, पायल कुमारी, साक्षी कुमारी, समीक्षा कुमारी, मीरा देवी, सृष्टि कुमारी, खुशी गुप्ता, धनंजय कुमार मेहता, गुंजन पटेल, अरविंद पटेल, लोकेश तिवारी, डीडी यादव, रमेश पांडेय, आदित्य उपाध्याय सहित अन्य लोगों ने रेल प्रशासन व संबंधित अधिकारियों को बधाई दी. साथ ही कहा कि इस निर्णय को सासाराम के रेलवे विकास के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे यहां के लोगों को राजस्थान के धार्मिक व व्यावसायिक स्थलों तक सीधा व सुलभ संपर्क मिल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है