22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : विकास में रफ्तार लाकर बिहार के प्रति लोगों की सोच बदल दी नीतीश ने : अशोक चौधरी

बिहार हर क्षेत्र में तेज गति से विकास कर रहा है. राजद के शासन काल व नीतीश बाबू के शासनकाल में जमीन आसमान का अंतर है.

करगहर/ राजपुर. बिहार हर क्षेत्र में तेज गति से विकास कर रहा है. राजद के शासन काल व नीतीश बाबू के शासनकाल में जमीन आसमान का अंतर है. लालटेन वाले शासन में जातीय हिंसा व धार्मिक उन्माद फैलाकर नरसंहार व दंगे कराये जाते थे. बिहार की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नरसंहार के तौर पर होती थी. नीतीश कुमार ने जब से बिहार की बागडोर संभाली है, नरसंहार व धार्मिक उन्माद की जगह विकास ने ले लिया है. यह बात ग्रामीण विकास कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने जिले के राजपुर महिला कॉलेज और करगहर के इटवाडीह गांव में सोमवार को आयोजित जनसंवाद में कहीं. उन्होंने कहा कि हमारे नेता की सोच सकारात्मक व विकास परक है. हमारी सरकार चाहे अगड़ा हो, पिछड़ा हो, दलित हो, महादलित हो. चाहे हिंदू हो या मुसलमान हो सभी को समान दृष्टि से देखती है. 20 वर्ष पूर्व जब हमारी सरकार बनी तो बिहार का बजट दो हजार करोड़ का होता था. आज तीन लाख 18 हजार करोड़ हो गया है. सरकार इस बजट की राशि से शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण सड़क, नल जल में तथा स्वच्छता पर खर्च करके अंतिम पायदान पर जीवन जी रहे लोगों तक विकास की किरण पहुंचा रही है. पहले बिहार में चार लाख छात्र मैट्रिक पास करते थे. आज 18 लाख बच्चे मैट्रिक पास करते हैं. उसमें भी 9 लाख 49 हजार बच्चियां है. पहले गरीब बच्चे चार-पांच क्लास के बाद पढ़ाई छोड़ देते थे. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश को तीसरी अर्थ व्यवस्था वाले देश की श्रेणी में भारत को देखना चाहते हैं. वे भी जानते हैं कि बिहार के चहुंमुखी विकास के बिना भारत को तीसरी अर्थ व्यवस्था की श्रेणी में नहीं लाया जा सकता है. इसलिए वे पुल पुलिया व सड़क के लिए केंद्र से राशि मुहैया करा रहे हैं. उसका बिहार सरकार सदुपयोग कर विकास पर खर्च कर रही है. बिहार में एक नये नेता घूम घूम कह रहे हैं कि बिहार में कुछ हुआ ही नहीं. नोखा विधानसभा क्षेत्र की 40 ग्रामीण सड़कों का किया शिलान्यास उन्होंने नोखा विधानसभा क्षेत्र की 40 ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा सब सड़क चुनाव पहले बनने लगेंगे. राजपुर के जनसंवाद में मंत्री व मंच पर उपस्थित अतिथियों को ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी अंग वस्त्र व पुष्प अर्पित कर सम्मानित किये. कार्य क्रम को जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष नागेन्द्र चंद्रवंशी, अमरेश चौधरी, नंद कुमार सिंह, बडन सिंह, सुनील चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष पप्पू राय, कुंदन कुमार सिंह, अजय पाण्डेय, टुना पांडेय संदीप गिरी, नालेनदु पांडेय, अधीक्षण अभियंता अजय कुमार झा ने संबोधित किया. मंच संचालन बीस सूत्री अध्यक्ष नवनीत राय ने किया. इटवाडीह में 301 करोड़ रुपये की लागत से 27 सड़कों का शिलान्यास इधर करगहर के इटवाडीह गांव में आयोजित जनसंवाद में मंत्री ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के अवसर देने के लिए कई इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और आइटीआइ संस्थानों की स्थापना की गयी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं, पिछड़े, वंचित और शोषित वर्ग को चुनावों में आरक्षण देकर समाज के नेतृत्व में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की गयी. बिहार जो कभी बीमारू राज्यों की सूची में था, आज देश के सबसे तेज गति से विकास करने वाले राज्यों में गिना जाता है. विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि लालू राज में बिहार भय और भ्रष्टाचार के अंधकार से जूझ रहा था, अब वह आतंक का दौर खत्म हो चुका है और जनता विकास को प्राथमिकता दे रही है. मंत्री ने मंच से 301 करोड़ रुपये की लागत से 27 सड़कों का शिलान्यास किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री अशोक चौधरी, विधायक संतोष कुमार मिश्रा, पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग सचिव दिनेश कुमार राय, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल व पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह ने दीप जलाकर किया. मौके पर जदयू राज्य परिषद सदस्य गुप्तेश्वर सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, बद्री भगत, नीलम पटेल, पूनम पटेल, सीताराम पटेल, कमलेश राय, ऊषा पटेल, अमित पटेल, दीपक यादव आदि उपस्थित थे. समर्थकों के साथ दिनेश राय ने किया मंत्री का स्वागत जन संवाद कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे मंत्री अशोक चौधरी का सासाराम चौसा पथ पर कुशही मोड़ के समीप पूर्व आइएएस दिनेश राय ने सैकड़ों समर्थकों के साथ मंत्री का जोरदार स्वागत किया. दिनेश राय के समर्थकों की ओर से किये गये जोरदार स्वागत को देखकर मंत्री ने दिनेश राय का हाथ पकड़कर कर जन संवाद कार्यक्रम में चलने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel