आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा-सासाराम मुख्य पथ को जाम कर जताया विरोध लालगंज अपने मामा के यहां से 24 मई को रामनगर अपने घर के लिए बाइक से निकला था युवक नहर के पास से लावारिस अवस्था में मिली युवक की बाइक फोटो -17- सड़क पर टायर जला कर विरोध करते आक्रोशित ग्रामीण. ए- आकर्षित लोगों को समझाते सभापति राधेश्याम सिंह और थानाध्यक्ष. प्रतिनिधि, नोखा थाना क्षेत्र के लालगंज गांव में अपने मामा के यहां आये 27 वर्षीय युवक के लापता होने के तीन दिनों के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को नासरीगंज मोड़ के समीप आरा-सासाराम मुख्य पथ को लगभग तीन घंटे तक जाम रखा. इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जला विरोध जताया व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीण लापता युवक की शीघ्र बरामदगी की मांग कर रहे थे. उधर, सड़क जाम से नासरीगंज मोड़ के समीप दोनों ही तरफ वाहनों को लंबी कतारें लग गयीं. सड़क जाम से यात्री व वाहन चालक परेशान दिखे. गौरतलब है कि रामनगर निवासी महेंद्र चौधरी उर्फ सिंगारी चौधरी का पुत्र दीपक कुमार अपने मामा के यहां लालगंज आया था. यहां से वह 24 मई की अहले सुबह अपने गांव के लिए बाइक से निकला, परंतु वह अपने घर नहीं पहुंचा. इस बीच नोखा नहर डग के समीप लावारिस अवस्था में दीपक की बाइक मिलने से परिजनों की चिंता बढ़ गयी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि अपने मामा के यहां लालगंज गांव से विगत शनिवार को बाइक से निकले युवक दीपक की खोजबीन करने के बाद भी कहीं कोई पता नहीं चलने पर उसके पिता महेंद्र चौधरी ने थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि दीपक कुमार शनिवार की सुबह 4 बजे बाइक से लालगंज से निकला था. परिजनों ने बताया कि किसी का फोन आने के बाद वह घर से बाइक से निकल गया. आवेदन में उसके पिता ने कहा है कि उनका पुत्र अपने मामा के यहां लालगंज में रह कर काम करता है. घटना के दिन उसकी बाइक को नोखा नहर डग के पास से बरामद किया गया. लेकिन, उसका अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. तीन दिनों से लापता दीपक का अब तक कोई सुराग नहीं मिलने से परिजन एवं ग्रामीणों ने काफी नाराजगी व्याप्त है. सोमवार को गुस्साये ग्रामीणों ने नासरीगंज मोड के पास सड़क जाम करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाये लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम रखी गयी. जाम की खबर पर मौके पर नप सभापति राधेश्याम सिंह, बीडीओ अतुल गुप्ता, मधुसूदन चौरसिया, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर मौली वर्मा, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस द्वारा लापता युवक की तलाश की हरसंभव कोशिश की जा रही है. उन्होंने लोगों से भी युवक का कोई सुराग मिलने पर पुलिस को तुरंत सूचना देने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है