24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नर्सिंग स्टूडेंट्स ने डेंगू दिवस पर पेश किया नुक्कड़ नाटक

Sasaram news. राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर शुक्रवार को गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार के अंतर्गत संचालित नारायण नर्सिंग कॉलेज के तत्वावधान में स्थानीय राष्ट्रीयकृत उच्च विद्यालय जमुहार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

नुक्कड़ नाटक व क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला पुरस्कार फोटो-11- नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करतीं छात्राएं. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर शुक्रवार को गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार के अंतर्गत संचालित नारायण नर्सिंग कॉलेज के तत्वावधान में स्थानीय राष्ट्रीयकृत उच्च विद्यालय जमुहार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस वर्ष की थीम समय पर कार्रवाई करें, डेंगू से बचाव करें और स्वच्छ वातावरण, स्वस्थ जीवन के तहत छात्र-छात्राओं के बीच नुक्कड़ नाटक व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इन आयोजनों के माध्यम से डेंगू से बचाव के उपायों और साफ-सफाई के महत्व पर प्रकाश डाला गया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएससी नर्सिंग ट्यूटर श्वेता कुमारी ने की. आयोजन नारायण नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ के लता, उप प्राचार्या डॉ श्वेता शर्मा, प्रो एम शशि और विभागाध्यक्ष (कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग) के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में जीएनएम द्वितीय वर्ष के छात्रों की अहम भूमिका रही. समापन सत्र में विद्यालय के प्राचार्य ब्रजेश कुमार को प्रो एम शशि द्वारा स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर एमएससी नर्सिंग के छात्र निखिल कुमार, जीएनएम के छात्र मीकू कुमार, भीम कुमार, रूद्र सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे. संस्था प्रबंधन ने कहा कि डेंगू जैसी बीमारियों पर समय रहते जन जागरूकता फैलाना जरूरी है. नारायण नर्सिंग कॉलेज द्वारा किया गया यह प्रयास न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि अन्य संस्थानों के लिए प्रेरणादायक भी है. ऐसी पहलें हर गांव-शहर तक पहुंचनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel