सासाराम कोर्ट.
जिला व्यवहार न्यायालय स्थित रोहतास जिला विधिक संघ में गुरुवार को नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली. संघ के केंद्रीयकक्ष में 12:30 बजे से आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य चुनाव आयुक्त रुद्र नारायण प्रताप, पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार व बलराम सिंह ने नये निर्वाचित अध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह उर्फ जगदंबा प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष उर्मिला कुमारी, गोपाल सिंह व अमरेंद्र कुमार, महासचिव शैलेंद्र कुमार ओझा, वित्त सचिव शिवपूजन सिंह, संयुक्त सचिव अमर सिंह, प्रेम शंकर सिंह व जितेंद्र कुमार, सहायक सचिव धर्मेंद्र कुमार, दीपक कुमार व प्रकाश कुमार बादल, अंकेक्षक श्याम कुमार ओझा, कार्यकारणी सदस्य रामानंद सिंह, शिव प्रकाश तिवारी, सुनील पासवान, कमलेश कुमार सिंह, सुनील कुमार, राकेश रंजन व नितेश कुमार पासवान को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण के दौरान चुनाव आयोग ने सभी निर्वाचित सदस्यों को उनकी जीत पर बधाई दी. उन्हें अपने कार्यकाल में संघ को विकास की नई उंचाईयों पर ले जाने की बहुमूल्य नसीहत दी. इस मौके पर संघ के वरीय सदस्य राममूर्ती सिंह, नरेंद्र पांडेय, रामाशीष सिंह पहाड़िया, बसंत सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, मित्रभान सिंह, धनंजय कुमार, राजेंद्र कुमार उर्फ राजन जी, धीरज कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, विजय प्रसाद गुप्ता, कुमार रौशन आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है