24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यालय परिचारी अभ्यर्थियों ने शहर में निकाला आक्रोश मार्च

Sasaram news. समाहरणालय के पास पुरानी जीटी रोड पर सोमवार को कार्यालय परिचारी अभ्यर्थियों (विशिष्ट) ने आक्रोश मार्च निकाला. इसके बाद समाहरणालय पर अभ्यर्थियों ने शांतिपूर्ण धरने का आयोजन किया.

सासाराम सदर. समाहरणालय के पास पुरानी जीटी रोड पर सोमवार को कार्यालय परिचारी अभ्यर्थियों (विशिष्ट) ने आक्रोश मार्च निकाला. इसके बाद समाहरणालय पर अभ्यर्थियों ने शांतिपूर्ण धरने का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने की. धरने के बाद संघ के सदस्यों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया है कि उच्च न्यायालय द्वारा दिसंबर 2012 को निर्गत आदेश पर प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में वन टाइम परीक्षा वर्ष 2024 के तहत 15 सितंबर व 19 सितंबर को बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कार्यालय परिचारी (विशिष्ट) पद पर नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी. इसके बाद आयोग ने बिना स्पष्ट रिक्ति एवं कुल रिक्त पदों की मांग के बिना परीक्षाफल का प्रकाशन कर दिया. उस समय जिले में पूर्व की रिक्ति 563 होने के बावजूद मात्र 34 रिक्त पदों को जिला स्थापना रोहतास द्वारा सामान्य प्रशासन बिहार पटना को उपलब्ध कराया गया, जो जिला स्थापना का मनमाने रवैये को दर्शाता है. अभ्यर्थियों ने कहा कि अब बहुत ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिनकी उम्र समाप्त हो गयी है. वे दूसरी परीक्षाओं में शामिल भी नहीं हो सकते हैं. ऐसे में सरकार को इस पर विचार करना चाहिए और परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से जिले के शेष रिक्त पदों को भरना चाहिए. धरने में भुनेश्वर प्रसाद, मुखिया पासवान, अजय कुमार, संजय कुमार, मुकेश कुमार, लक्ष्मी नारायण, मुन्ना चौधरी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel