22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फजलगंज स्टेडियम में 30 अप्रैल को ऑन-स्पॉट मिलेगा नौकरी का अवसर

Sasaram news. निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण (नियोजन), बिहार पटना के निर्देशानुसार अवर प्रादेशिक नियोजनालय डालमियानगर के तत्वावधान में 30 अप्रैल को फजलगंज स्टेडियम सासाराम में जिलास्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा.

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस

रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सासाराम में दस्तक देने जा रहा है. निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण (नियोजन), बिहार पटना के निर्देशानुसार अवर प्रादेशिक नियोजनालय डालमियानगर के तत्वावधान में 30 अप्रैल को फजलगंज स्टेडियम सासाराम में जिलास्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा. नियोजन पदाधिकारी सोनू जायसवाल ने बताया कि मेला सिर्फ नौकरी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देने के लिए भी उपयोगी सिद्ध होगा. इसके लिए अलग-अलग स्टॉल लगाये जायेंगे. मेले में युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी पाने का अवसर मिलेगा. इलेक्ट्रिशियन, मशीन ऑपरेटर, मैकेनिक, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, प्रोडक्शन असिस्टेंट, वर्कशॉप टेक्नीशियन, स्किल ट्रेनिंग सहित विभिन्न पदों पर युवाओं को अवसर मिलेगा. युवाओं को

मिलेगा ऑन-स्पॉट ऑफर लेटर

मेले में नियोजक अपने मानदंडों के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन करेंगे. इंटरव्यू के बाद योग्य छात्र को उसी दिन ऑफर लेटर प्रदान किया जायेगा. इसके लिए युवाओं को पंजीकरण कराना जरूरी है. साथ ही उन्हें सभी शैक्षणिक व तकनीकी प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, एनसीएस निबंधन संख्या (जिसका पंजीकरण नहीं है, वह ऑन-स्पॉट पंजीकरण करवा सकता है) आदि लाना होगा. इस रोजगार मेले में 20 से 25 नामचीन कंपनियों की भागीदारी होगी, जो विभिन्न पदों पर चयन करेंगी. इससे छात्रों को सीधे निजी क्षेत्र में नौकरी का अवसर मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel