सात माह की प्रेग्नेंट थी महिला, वर्ष 2017 में हुई थी शादी प्रतिनिधि, दिनारा
पुलिस ने विवाहिता की हत्या के मामले में नामजद आरोपित को गिरफ्तार न्यायालय भेज दिया. दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि दिनारा निवासी गनी अंसारी के पुत्र शोएब अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया. उक्त मामले वादी मृतका के चाचा दिनारा निवासी स्व. महमूद खान के पुत्र सरफराज खान ने थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें दहेज में मोटरसाइकिल और पैसों की मांग की जाने लगी. मामले में मृतका रेशमा खातून के पति समेत आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इस मामले में अन्य सात नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. विवाहिता की शादी वर्ष 2017 में हुई थी और घटना के वक्त वह सात माह की प्रेग्नेंट थी.क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि गत माह 11 अप्रैल को दिनारा में पति समेत ससुर, सास, देवर, भाभी व अन्य के द्वारा एक विवाहिता की हत्या करने के बाद लावारिस हालत में उसे बिक्रमगंज के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कर वहां से सभी लोग भाग गये थे. उक्त संबंध में मृतका के परिजनों द्वारा दिनारा थाने में दहेज में प्रताड़ित, मारपीट व जान से मारने का आरोप लगाते हुए पति तलहा अंसारी पिता शोएब अंसारी, अमजद अंसारी, गनी अंसारी के पुत्र शोएब अंसारी, सद्दाम अंसारी पिता अबुलैस अंसारी, अंसारी पिता कल्लू अंसारी, रफीक अंसारी पिता बदरू जमा अंसारी सहित आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है