प्रतिनिधि, शिवसागर थाना क्षेत्र विभिन्न जगहों पर हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि महिला समेत दो लोग घायल हो गये. पहली घटना खैरी-मसीहाबाद गांव के बीच मंगलवार की देर रात घटी. जहां अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बड़की खैरी निवासी जोखन राम का बेटा चितरंजन कुमार बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था कि उक्त स्थल पर अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. दूसरी घटना बुधवार को टोल प्लाजा के पास एनएच-19 पर घटी. जहां अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. इससे ऑटो पलट गया और उसमें दबकर थाना क्षेत्र के केकड़हा गांव निवासी स्वर्गीय सुदर्शन सिंह की 30 वर्षीय पत्नी दुर्गा कुंवर एवं पताढ़ी गांव निवासी प्रयाग प्रसाद उम्र 60 वर्ष बुरी तरह से घायल हो गये. घटना के बाद दोनों घायलों को एनएचएआइ के एंबुलेंस कर्मियों ने सदर अस्पताल के ट्राॅमा सेंटर पहुंचाया. जहां उक्त दोनों घायलों का इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है