फोटो-14- कांग्रेस के झंडे के साथ कांग्रेस के सदस्य व अन्य. सासाराम ग्रामीण. इन दिनों कांग्रेस हर घर तक अपना झंडा पहुंचा रही है. यह अभियान तेजी से चल रहा है. अभियान में शामिल बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मनीष कुमार चौबे ने कहा कि जिस तरीके से पार्टी लोगों के घर-घर जाकर अपना झंडा लगा रही है. लोगों का जो कांग्रेस के प्रति प्रेम दिखाई दे रहा है, उसका हम ख्याल रखेंगे. इस अभियान में लोग बढ़-चढ़कर साथ दे रहे थे. बिहार के लोग भाईचारा चाहते हैं. बिहार के लोग तरक्की चाहते और निश्चित तौर पर कांग्रेस का जो लक्ष्य झंडा हर घर तक पहुंचाने का है, उसको हम लोग पूरा करेंगे. इसके लिए विभिन्न प्रखंडों, गांवों व पंचायत में जाने का काम करेंगे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिले के को-ऑर्डिनेटर पंकज पासवान ने कहा कि आने वाले दिनों में जिले के अधिकतर घरों पर कांग्रेस का झंडा दिखाई देगा. इस झंडा कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश्वर कुशवाहा, रामनारायण राम, धनंजय मेहता, वार्ड पार्षद कलावती देवी, ज्ञानचंद राम, प्रिंस कुमार आदि कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है