24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने शराब की बिक्री नहीं रोकी, तो थाना पहुंचे ग्रामीण

Sasaram news. शराब के निर्माण व बिक्री को रोकने में पुलिस की शिथिलता को देखते हुए देवडीही के युवाओं ने खुद ही मोर्चा खोल दिया है.

चेनारी. बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बाद भी जहां जाओ आसानी से शराब उपलब्ध हो जाती है. चेनारी क्षेत्र में महुआ शराब का निर्माण धड़ल्ले से हो रहा है और सप्लाइ गांवों तक की जाती है. नतीजतन, क्षेत्र में पूरे दिन शराबी नशे की हालत में उत्पात मचाते रहते हैं. शराब के कारण ही चेनारी में घरेलू हिंसा, मारपीट, चोरी, लूट आदि की घटनाएं आये दिन हो रही हैं. इसको लेकर क्षेत्र के लोगों से मिली सूचना को पुलिस गंभीरता से नहीं लेती है. सूचना पर पुलिस पहुंचती भी है, तो उनके पहुंचने से पहले ही शराबी व तस्कर भाग खड़े होते हैं. शराब के निर्माण व बिक्री को रोकने में पुलिस की शिथिलता को देखते हुए देवडीही के युवाओं ने खुद ही मोर्चा खोल दिया है. गांव के सैकड़ों युवाओं ने पंचायत के पूर्व बीडीसी व वर्तमान बीडीसी पति इम्तियाज अंसारी के नेतृत्व में सोमवार को थाना पहुंच पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. युवाओं का कहना था कि गांव में भारी संख्या में अवैध शराब की बिक्री हो रही है. लेकिन, पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है. गांव के युवा सोनू कुमार, रोहित कुमार, बृजेश पाल, अरविंद कुमार साहनी ने कहा कि डीही गांव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब निर्माण व बिक्री के कारण अन्य गांवों के लोग भी यहां शराब पीने व खरीदने पहुंचते हैं, जो नशे में गांव की बेटी-बहुओं पर अश्लील टिप्पणी करते हैं. शराबियों के कारण गांव की महिलाओं को सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है.

कम उम्र के बच्चे भी कर रहे शराब का सेवन

गांव में शराब निर्माण व बिक्री के कारण कम उम्र के बच्चे भी इसके शिकार हो रहे हैं. पढ़ाई के समय में शराब का सेवन कर रहे हैं. इससे बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है. शराब का पैसा नही रहता है, तो बच्चे बोनाफिक्स पी रहे हैं.

महिलाएं बोलीं-बच्चों पर पड़ रहा बुरा असर

गांव में महिलाएं और बच्चे तक शराब के धंधे में लिप्त हो रहे हैं. अवैध शराब बनाकर बेचने से गांव की युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है. लेकिन, पुलिस का इस पर कोई ध्यान नहीं है. ग्रामीणों ने थाना परिसर में ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारी रामविलास पासवान से स्पष्ट कहा कि अवैध शराब बिक्री को पुलिस नहीं रोकती है, तो हम लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे. पुलिस के आश्वासन के बाद युवा व ग्रामीण शांत हुए. मौके पर अखिलेश कुमार, रिंकू कुमार, विवेक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार, गुड्डू बिंद, जितेंद्र कुमार, मोनू कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि शराब के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. सूचना के बाद पुलिस शराब धंधेबाजों पर त्वरित व सख्त कार्रवाई कर रही है. कैमूर पहाड़ी के आसपास शराब भट्ठियों को भी बीते दिनों ध्वस्त कर शराब भी जब्त की गयी थी. धंधेबाजों पर पुलिस की पैनी नजर है. किसी भी हाल में उन्हें बख्शा नही जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel