22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्षों से लंबित चली आ रही जमीन पर दिलाया गया मालिकाना हक

Sasaram news. प्रखंड क्षेत्र की बलिया पंचायत अंतर्गत पूर्व प्रधानाध्यापक ज्वाला सिंह के हाते में वार्ड सदस्य अंजू देवी की मौजूदगी में वर्षों से लंबित जमीन पर मालिकाना हक दिलाया गया.

फोटो-03-बैठक में शामिल ग्रामीण. प्रतिनिधि, दिनारा प्रखंड क्षेत्र की बलिया पंचायत अंतर्गत पूर्व प्रधानाध्यापक ज्वाला सिंह के हाते में वार्ड सदस्य अंजू देवी की मौजूदगी में वर्षों से लंबित जमीन पर मालिकाना हक दिलाया गया. उसके हकदारों के नाम की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई. वार्ड प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने बताया कि वर्षों पहले क्षेत्र के सभी गरीब-गुरबाें की जमीन उनके बाप-दादाओं के नाम पर थी. उक्त जमीन को उनके उतराधिकारियों के नाम से ऑनलाइन कर उनके नाम करने के लिए आयोजित बैठक में प्रकिया शुरू कर दी गयी है. गरीबों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मामला कई वर्षों से लंबित था. बैठक में लगभग 20 ग्रामीणों का फाॅर्म ऑनलाइन किया गया है. इस दौरना मौजूद सभी ग्रामीणों और विशेष लोगों को प्रतिनिधि की तरफ से अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर पर्यवेक्षक अनंत राज, ग्रामीण जितेंद्र सिंह, शीतल सिंह, मकसूदन सिंह उर्फ गांधी जी, कलक्टर राम, प्रवेश राम, यमुना राम, वार्ड संघ के सचिव धनजी सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel