जिले के स्कूलों में हुआ अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर फोटो-12- रमा जैन बालिका उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल अभिभावक व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस जिले के प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी सफलतापूर्वक संपन्न हुई. बच्चों की पढ़ाई, स्कूल वातावरण और आवश्यक सुधार को लेकर अभिभावकों और शिक्षकों के बीच खुलकर चर्चा हुई. अभिभावकों ने स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर जोर देते हुए कहा कि सुविधाएं बढ़ाई जानी चाहिए ताकि छात्रों को कोचिंग पर निर्भर न होना पड़े. रमा जैन बालिका उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय, श्री शंकर उच्च माध्यमिक स्कूल तकिया, शेरशाह सूरी हाई स्कूल, उच्च माध्यमिक स्कूल चौखंडी पथ सहित अन्य स्कूलों में संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जहां प्रधानाध्यापकों की अध्यक्षता में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई. संगोष्ठी में पाठ्यपुस्तक, अभ्यास पुस्तिका और टिफिन किट की उपलब्धता, उनके सदुपयोग, छुट्टियों में पढ़ाई की योजना, स्टडी कॉर्नर की स्थापना और गृहकार्य की निगरानी जैसे मुद्दों को प्रमुखता दी गयी. शिक्षकों ने अभिभावकों को बताया कि ई-शिक्षालय पर छुट्टियों का गृहकार्य अपलोड किया जायेगा, जिसकी निगरानी एसएमसी के सहयोग से की जायेगी. साथ ही अभिभावकों से सुझाव लिए गए कि स्कूल का वातावरण कैसे बेहतर हो सकता है. जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि यह बैठक छात्रों के शैक्षणिक, व्यवहारिक, सामाजिक और नैतिक विकास के लिए उपयोगी साबित होगी. अपेक्षा है कि शिक्षक और प्रधानाध्यापक भविष्य में भी इस संवाद को गंभीरता से जारी रखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है