25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना-भभुआ इंटरसिटी ट्रेन का किया गया भव्य स्वागत

Sasaram news. संझौली रेलवे हॉल्ट पर शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्वागत लोगों ने गर्मजोशी से किया. ट्रेन के रुकते ही नरेंद्र मोदी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए हॉल्ट पर उपस्थित दर्जनों की संख्या में लोगों ने भाजपा का झंडा लहराया.

फोटो-2- संझौली रेलवे हाॅल्ट पर मिठाई बांटते लोग. प्रतिनिधि, संझौली संझौली रेलवे हॉल्ट पर शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्वागत लोगों ने गर्मजोशी से किया. ट्रेन के रुकते ही नरेंद्र मोदी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए हॉल्ट पर उपस्थित दर्जनों की संख्या में लोगों ने भाजपा का झंडा लहराया. लोग एक-दूसरे को फूल का माला पहनते हुए आपस में मिठाइयां बांटीं. गौरतलब है कि पिछले कई साल से पटना-भभुआ इंटरसिटी ट्रेन को संझौली हॉल्ट पर रोकने के लिए स्थानीय लोग जनप्रतिनिधियों व रेलवे के वरीय अधिकारियों से मांग करते रहे हैं. उनका सपना छह जुलाई को पूरा हुआ. ट्रेन का ठहराव होते ही महागठबंधन के कार्यकर्ता स्थानीय सांसद राजा सिंह का श्रेय मान रहे हैं. वहीं, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकर्ता उपेंद्र कुशवाहा का श्रेय दे रहे हैं, जबकि भाजपा के कार्यकर्ता पूर्व विधायक राजेश्वर राज का योगदान मान रहे हैं. समय-समय पर तीनों जनप्रतिनिधियों ने संझौली हॉल्ट पर पटना-भभुआ इंटरसिटी ट्रेन रोकने की मांग रेल मंत्री को पत्र देकर मांग की है. ट्रेन रुकने का श्रेय किसी प्रतिनिधि को मिले, लेकिन शुक्रवार की सुबह आठ बजे ट्रेन रुकते ही पूर्व विधायक राजेश्वर राज के नेतृत्व में राजेश पटेल, मोनू गुप्त, लव मिश्र, मिथिलेश चौधरी, सत्येंद्र पाठक, महेंद्र साह, सुनील गुप्ता, संदीप कुमार, गौरव गुप्ता स्वागत करने में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel