डेहरी नगर. अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में गुरुवार को बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक अनुमंडल स्तरीय अनुमंडल पदाधिकारी निलेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से आये बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, नगर पंचायत, नगर परिषद, फायर बिग्रेड, अनुमंडलीय अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया. एसडीएम ने बकरीद की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया. शांति समिति की बैठक में विभिन्न क्षेत्रो से आये उपस्थित लोगों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. एसडीम ने कहा कि बकरीद का त्योहार आपसी सौहार्दपूर्ण व भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं. उन्होंने संबंधित नगर पर्षद व सीओ को भीड़भाड़ जगह को चिह्नित कर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त इंतजाम करने का निर्देश दिया. एएसपी सह एसडीपीओ कोटा किरण कुमार ने कहा कि प्रशासन अलर्ट मोड में रहेगी. कोई भी दिक्कत हो, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें. बैठक के अंतिम में नव पद स्थापित एसडीएम को एसडीपीओ ने बुके देकर स्वागत किया. बैठक में नप इओ विमल कुमार, बीडीओ अजीत कुमार, बिजली विभाग के एसडीओ सुजीत कुमार, जेइ प्रमोद कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से आये डॉक्टर जयकांत पांडेय, मनीष कुमार, नगर थानाअध्यक्ष शिवेंद्र कुमार, आरो तौकीर अहमद, तिलौथू सीओ हर्ष हरि, कुंवर सिंह, अख्तर अंसारी, दीपक शर्मा, धनंजय यादव, संजय सिंह उर्फ बालाजी, शाहनवाज खान आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है