28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लीड..स्थायी निवास प्रमाण पत्र के लिए तरस रहे डालमियानगर कॉलोनी के लोग

Sasaram news.कभी मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान तो कभी क्वार्टर खाली करने की समस्या से जूझ रहे डालमियानगर कॉलोनी के निवासियों को स्थायी निवास प्रमाण पत्र नहीं मिलने की चिंता भी सता रही है.

कॉलोनी के निवासियों ने बैठक कर मुख्यमंत्री से लगायी गुहार

शहर के चार मुहल्लों के निवासियों का नहीं बनता है स्थायी निवास प्रमाण पत्र

फोटो -13- स्थायी निवास प्रमाण पत्र बनाने की मांग को लेकर बैठक करते लोगप्रतिनिधि, डेहरी ऑफिसकभी मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान तो कभी क्वार्टर खाली करने की समस्या से जूझ रहे डालमियानगर कॉलोनी के निवासियों को स्थायी निवास प्रमाण पत्र नहीं मिलने की चिंता भी सता रही है. यहां के निवासी अपने बच्चों के भविष्य व कल्याणकारी योजनायें जो स्थाई निवासियों के लिए ही देय है से अपने आप को वंचित पा रहे हैं. मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक गुहार लगा चुके कॉलोनी के लोगों का कहना है कि जब हमारे पूर्वज 100 से अधिक वर्षों पहले यहां आये हैं, तो फिर हमें स्थायी निवास प्रमाण पत्र निर्गत करने में सरकार को क्या दिक्कत हो रही है. कंपनी की स्थापना के बाद यहां दूर दराज क्षेत्र से आये हमारे पूर्वजों के वंशज आज स्थायी निवास के लिए उम्मीद लगाये बैठे हैं तो कौन-सा गुनाह कर रहे हैं. जब हमारे दादा यहां आये थे तो उन्होंने ऐसा नहीं सोचा था कि कंपनी कर्मी के रूप में काम करने के बाद भी हमारे बच्चों को स्थायी निवास प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा. डालमियानगर कॉलोनी के निवासियों के लिए स्थायी निवास प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग को लेकर जय भारती सेवा संस्थान के बैनर तले सब्जी मंडी के पास स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में बुधवार को एक बैठक हुयी.जिसमें उपस्थित लोगों ने सरकार से मांग की कि कॉलोनी के निवासियों को भी स्थायी निवास प्रमाण पत्र निर्गत करें. लोगों का कहना है कि यह केवल शहर के एक मुहल्ले की समस्या नहीं है. शहर में करीब चार मुहल्ले के सैकड़ों निवासियों का स्थायी निवास प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है, इस कारण उन मुहल्लों में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

शहर के इन मुहल्लों के निवासियों का नहीं बनता है स्थायी निवास प्रमाण पत्र

जानकार बताते हैं कि डेहरी डालमियानगर नगर पर्षद क्षेत्र के चार मुहल्लों के निवासियों का स्थायी निवास प्रमाण पत्र नहीं बनाया जाता है. उक्त मोहल्ले में रहने वाले लोग जब निवास प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई करते हैं तो उन्हें अस्थायी निवास प्रमाण पत्र संबंधित अधिकारी द्वारा निर्गत किया जाता है. शहर के जिन मुहल्लों के निवासियों का स्थायी निवास प्रमाण पत्र नहीं बनता है, उनका नाम है डालमियानगर कॉलोनी, बारह पत्थर मुहल्ला, सिंचाई विभाग कॉलोनी व लालबंगला कॉलोनी.

1426 क्वार्टर में रहने वाले लोग हैं प्रभावित

जानकारी के अनुसार डालमियानगर के क्वार्टरों में लगभग 680 पूर्व इंप्लाई के क्वार्टर व 746 बाहरी व्यक्ति निवास करते हैं. कुल लगभग 1426 क्वार्टरों में परिवार रहता है. उन परिवारों के बच्चे जो पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें कई परीक्षाओं के लिए निवास प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होता है. यही नहीं सरकार द्वारा चलायी जाने वाली कई कल्याणकारी योजनाओं में भी निवास प्रमाण पत्र देने की बाध्यता रहती है. ऐसे में उन लोगों द्वारा निवास प्रमाण पत्र बनवाने के दौरान उन्हें अस्थायी निवास प्रमाण पत्र ही सरकारी स्तर से निर्गत किया जाता है. कॉलोनी परिसर में सैकड़ो की संख्या में रह रहे परिवारों के समक्ष इस समस्या को लेकर परेशानी झेलनी पड़ रही है. यही स्थिति शहर के अन्य तीन मुहल्लों के निवासियों की भी है. विदित हो कि डालमियानगर कॉलोनी में कुल लगभग 2000 क्वार्टर थे. जिनमे सीएल ब्लॉक के करीब 250 क्वार्टर पूरी तरह डैमेज हो चुके हैं. कॉलनी के करीब 100 क्वार्टर सेल हो चुके हैं. वर्तमान में करीब 150 क्वार्टर खाली पड़े हैं, वहीं लगभग 1426 क्वार्टरों में कंपनी के पूर्व इम्प्लाई व बाहरी लोगों का परिवार रहता है.

कॉलोनी के निवासियों ने लगायी मदद की गुहार

डालमियानगर कॉलोनी के निवासी व जय भारती सेवा संस्थान के सचिव विनय कुमार मिश्रा उर्फ विनय बाबा, कॉलोनी के निवासी धनंजय पांडेय, श्रीधर पांडेय, वरीय अधिवक्ता बैरिस्टर सिंह, पारस दुबे, ललित कुमार श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा, शशि भगत, राखी कुमारी, ललिता देवी, रेणु देवी, रूही कुमारी आदि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व बिहार सरकार के राजस्व मंत्री से गुहार लगायी है कि कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए भी स्थायी निवास प्रमाण पत्र निर्गत करने की व्यवस्था करें.

कहते हैं अधिकारी

जिन व्यक्तियों को निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता है उन्हें निवास प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन करने के समय सरकार द्वारा निर्धारित नियम के अनुसार अपनी जमीन की रसीद या केवाला की कॉपी जमा करना होता है. वह जिस इलाके का भी रसीद या केवाला जमा करेंगे उस आंचल का उन्हें स्थायी निवासी माना जाएगा. जिनके द्वारा उक्त दोनों कागजात ऑनलाइन नहीं किया जाते हैं, उन्हें अन्य कागजातों के आधार पर उस अंचल का अस्थायी निवासी मानकर प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है.

:– तौकीर अहमद, आरओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel